IPO Mirror : Balaji Speciality Chemical

बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है।

कंपनी विवरण :

बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स (बीएससीएल) बालाजी एमाइन्स (बीएएल) की सहायक कंपनी है, जो भारत में एलिफैटिक एमाइन के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। बीएएल मिथाइलमाइन्स, एथिलमाइन्स, विशेष रसायनों के डेरिवेटिव और फार्मा एक्सीसिएंट्स के निर्माण में माहिर है।

भारत में, बीएससीएल मोनोएथेनॉल एमाइन (एमईए) प्रक्रिया का उपयोग करके एथिलीन डायमाइन (ईडीए), डायथाइलेनेट्रामाइन (डीईटीए), एमिनोइथाइल इथेनॉलमाइन (एईईए) और एमिनोइथाइल पाइपरज़िन (एईपी) जैसे विशिष्ट रसायनों का एकमात्र निर्माता है।

वे जिन रसायनों का निर्माण करते हैं, वे आयात के विकल्प हैं और विभिन्न अंतिम-उपयोग उद्योगों जैसे विशेष रसायन, कृषि रसायन और फार्मास्यूटिकल्स में उपयोग किए जाते हैं।

कंपनी ने जून 2019 में सोलापुर, महाराष्ट्र स्थित विनिर्माण सुविधा से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया और तब से परिचालन में वृद्धि की, अपने ब्रांड और ग्राहक आधार को बढ़ाकर भारत में सबसे तेजी से बढ़ती विशेष रसायन कंपनियों में से एक बन गई।

कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 30,000 एमटीपीए है। एथिलीन डायमाइन (EDA), डायथिलीनट्रायमीन (DETA) उत्पाद REACH प्रमाणित हैं, जो उत्पादों को यूरोपीय संघ और कुछ अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में निर्यात करने में सक्षम बनाता है। प्रस्तुत जानकारी कंपनी द्वारा अपने वेबसाइट पर जारी किया गया है l

IPO (आईपीओ)

कंपनी द्वारा आईपीओ लाने का प्रमुख उद्देश्य :-

  • अपने पुराने उधार चुकाने हेतु

  • कंपनी को सुचारू ढंग से चलाने के लिये

  • कॉर्पोरेट खर्चो को वहन करने के लिये

विवरण :-

आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का फ़्रेश इशू और 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल होगी। खुदरा निवेशकों को 35% शेयर आवंटित किए जाएंगे, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 50% शेयर आवंटित किए जाएंगे। शेष 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को आवंटित किए जाएंगे।

आईपीओ के 18 अगस्त, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने और 22 अगस्त, 2023 को बंद होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त, 2023 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकते हैं l बालाजी एमाइंस लिमिटेड के, एंडे प्रताप रेड्डी, एंडी श्रीनिवास रेड्डी, राम रेड्डी दुंडुरापु, राजेश्वर रेड्डी नोमुला और गद्दाम हेमंत रेड्डी कंपनी के प्रमोटर हैं। प्री इश्यू शेयर होल्डिंग 97.98% प्रमोटर्स के पास है l

कंपनी की विशेषता

  • कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। बीएससीएल का राजस्व पिछले तीन वर्षों में 23% की सीएजीआर से बढ़ा है।

  • इस कंपनी की प्रमुख विशेषता ये हैं की यह बहुत से महत्वपूर्ण रसायनों की एकमात्र निर्माता हैं, जिससे इसके लिए चुनौती पेश करने वाली कंपनिया ना के बराबर है l

  • कंपनी द्वारा अपनी गुणवत्ता अथवा उच्च मानकों से कोई समझौता ना करने की वजह से, कम्पनी ने अपने व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैलाने में कामयाबी पायी है.

  • कंपनी के नए होने की वजह से इस के बारे मे गहन वित्तीय विश्लेषण (financial analysis) करना कठिन है l फिर भी प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कंपनी ने पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है l

  • इस कंपनी की सबसे बड़ी ताकत, इस के प्रमोटर्स है l जिनको इस फिल्ड में काम करने का लंबा अनुभव है l

  • भारत दुनिया में रसायनों का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है और एशिया में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है l जिसने भारतीय उद्योग को सहायता प्रदान की है, जो अब आगामी अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। वर्तमान वैश्विक बाजार का आकार लगभग 212 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और इस क्षेत्र में 2025 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है।

किन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • यह एक नयी कंपनी हैं, और एक बड़ी कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी हैं l अभी इसके भविष्य को लेकर किसी प्रकार की भविष्यवाणी करना कदापि उचित नहीं होगा l

  • इस कंपनी के भले ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिद्वंदी ना हो पर वैश्विक स्तर पर चीन की कंपनियां प्रमुख प्रतिद्वंदी है l

  • इस कम्पनी की मूल कंपनी (parent company) केमिकल सेक्टर की कंपनी हैं, केमिकल सेक्टर ने पूर्व में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं, परंतु इसकी मूल कंपनी के शेयर मूल्य में, पिछले दो सालों में गिरावट देखने कों मिलीं है l

  • यह कंपनी अपनी पूंजी का एक बहुत बड़ा हिस्सा रॉ मटेरियल में खर्च करती हैं, उनके दामों में आने वाले अचानक तेजी से कंपनी के विकास अथवा सुचारू रूप से चलने वाले कामकाज पर असर पड़ सकता है l

  • इस कंपनी के पास ऐक्टिव क्लाइंट है, जो व्यापार के लिहाज से बहुत बेहतर है l

Conclusion (निष्कर्ष)

किसी भी कंपनी में निवेश करना या न करना एक निवेशक का निजी फैसला होता है, परंतु कुछ मूलभूत बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है :-

  • क्या आप कंपनी अथवा उसके कार्य करने की शैली से अवगत हैं ?

  • क्या कंपनी के प्रमोटर्स को इस फिल्ड का ज्ञान अथवा अनुभव है ?

  • उन्होंने आईपीओ की लिस्टिंग के बाद कितने प्रतिशत होल्डिंग अपने पास रखी है, जिस से उनका विश्वास खुद की कंपनी में झलकता है l

  • आप की निवेश अवधि क्या है ?

अगर आप कंपनी की लिस्टिंग के उपरांत उसके शेयर प्राइस में आए उतार-चढ़ाव को भुनाना चाहते है, तो एक बार पुनः विचार करे, भारतीय शेयर बाजार अभी अपने उच्चतम स्तर के आसपास है और करेक्शन होने की संभावना अत्यधिक हैl एक निवेशक को लंबे समय तक के लिए निवेश करने की मंशा रखनी चाहिए l

  • कागज़ी तौर पर कंपनी अच्छी दिख रही हैं, परंतु निवेश करने से पहले आप कितना जोखिम उठा सकते हो ?

  • आप का प्राइस टार्गेट क्या है ?

  • आप कितने दिनों तक निवेशित रहना चाहते हो ?

इस बाबत अपने वित्तीय सलाहकार (financial Advisor) से विचार विमर्श कर लेना बेहतर है l

अगर आप ऊपर दिये गये सवालों का जवाब देने में समर्थ हैं l तो बतौर निवेशक आप ज्यादा बेहतर और ज्यादा आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने में समर्थ होंगे l

Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गयी समस्त जानकारी केवल ज्ञानवर्धन के लिये, कृप्या किसी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विमर्श अवश्य करें l लाभ अथवा नुकसान हेतु हम (वेबसाइट और लेखक) किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होंगे अधिक जानकारी के लिए हमारी पॉलिसी अथवा गाइड लाइंस पढ़े l

Share the Post:

SEND US EMAIL

Learn how we helped 100 top brands gain success.

Let's have a chat

SIGN IN