जो सवाल हर, एक व्यक्ती विशेष को उलझाये हुए था l आज उसका जवाब बिहार के सदन में मिला l जदयू ऐव बीजेपी, सत्ता में पूर्ण बहुमत से लौटीं l आरजेडी के तीन विधायक ने पाला बदल लिया, जिसने एनडीए गठबंधन को और मजबूत कर दिया हैं l हर पार्टी प्रमुख ने अपना पक्ष रखा l आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला l कहीं न कहीं, जितने वालों के चेहरे पे मुस्कान अथवा विपक्ष के नेता भावुक दिखे l
तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बातें, सुनने लायक थी l भले ही वह विपक्ष में हो, पर उनमें एक बड़ा उभरता नेता, साफ़ नजर आता हैं l नीतीश जी, राजनीति के मंझे हुए प्लेयर की तरह अपनी पारी खेलते हुए दिखे l बीजेपी की जीत का श्रेय, अमित शाह जी को दे या डेप्युटी सीएम को, कह पाना थोड़ा कठिन हैं l अंततः फ्लोर टेस्ट में वोटिंग के दौरान,विपक्षी दल, विरोध में बाहर चले गये l नीतीश जी,एक बार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बन गए, उनका स्कोर रहा 129-0 .
यह भी पढ़े: बिहार में का बा ?